![]() |
Email |
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में आप ईमेल से जुडी कुछ मज़ेदार तथ्य के बारे में जानेंगे जो शायद आपको पता नहीं होंगे। Email काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है और आज तक लोग इसे काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है। Email छोटे बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग इंसान का भी मौजूद है तो इससे आप समझ सकते है कि आज के समय Email कितना ज्यादा use होता है। लेकिन इन सबके बाद में काफी ज्यादा लोगो को Email के यह जरुरी तथ्य के बारे में नहीं पता है, जो मैं आपको आज बताऊंगा। तो चलिए अब जानते है 10 Fascinating Facts About Email in Hindi
10 Interesting Facts About Email
1. सबसे पहला Email 29 October, 1971 को भेजा गया था।
2. जब सबसे पहला Email भेजा गया था तब उसके message में "QUERTYIOP" लिखा गया था।
3. Email का अविष्कार Ray Tomlinson नाम के American computer programmer ने किया था।
4. Email के रचनाकार यानी Ray Tomlinson ने ही सबसे पहली बार अपने Email में At symbol (@) का इस्तेमाल किया था।
5. आज के समय लोग लगभग अपना 5.5 घंटे हर दिन अपना Email check करते है।
Read -:
Top 15 Unknown Tech Facts in Hindi | Fun Facts
10 Interesting Facts about Google in Hindi
10 Interesting facts about Internet in Hindi | Unknown Facts
कंप्यूटर के बारे में 20 रोचक तथ्य – Top 20 Interesting Facts About Computer
टेक्नोलॉजी के बारे में 20 तथ्य - Top 20 Facts About Technology
5 Best SEO Keyword Research Tools For Bloggers 2022 in Hindi
Top 5+ Free Backlink Maker Tools for High Quality Backlinks in Hindi 2022
What is a Web Server and How it works in Hindi?
6. आपको जानकार हैरानी होगी कि हर दिन करीब 300 billions email भेजी या प्राप्त की जाती है और आगे चलकर यह number बढ़ता जाएगा।
7. क्या आपको पता है कि 1990s के समय Hotmail और Yahoo account का size सिर्फ 4 MB था।
8. सबसे पहला attachment email 1992 में भेजा गया था।
9. जब Apple ने अपना सबसे पहला iPhone release किया था, जो कि 2007 था तो उस समय Apple ने सबसे पहले iPhone में Email का feature दिया था।
10. सबसे खतरनाक virus जिसका नाम ILOVEYOU था वो email के जरिये ही लोगो के कंप्यूटर को इन्फेक्ट करता था।