![]() |
Hosting |
आज के आर्टिकल में आप ऐसे web hosting companies के बारे जानेगे, जिन्हे आप अपने blog या E-commerce business के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आज के समय में हर चाहता है कि उसके पास भी एक website हो क्योकि हर कोई आज internet की मदद से पैसे कमा रहा है और अपना business expand कर रहा है तो इसलिए market में काफी सारी companies आ गयी है जो आपको web hosting दे रही है। कुछ companies है जो आपको काफी ज्यादा सस्ते में भी web hosting देती है लेकिन इनकी services बिलकुल भी अच्छी नहीं होती, इसलिए आज मैं आपको कुछ बढ़िया और top की web hosting companies के बारे में बताऊंगा। इन वेब hosting companies से आप अपने blog या E-commerce या फिर normal website को host करने के लिए कर सकते है। यह सभी web hosting companies बिलकुल trusted और affordable होने वाली है ताकि आप लोग आसानी से कम पैसो के साथ भी अपना business शुरू कर सके। आप budget के हिसाब से इनके packages ले सकते है। इनके काफी offers चलते है जो आप लोग इन्ही की official पर जाकर देख सकते है। इन सभी web hosting companies के link भी नीचे दे दूंगा, तो आप सीधा इन्ही की website से जाकर खरीद सकेंगे।
Best Web Hosting Companies For Absolute Beginners
1. Hostinger
Hostinger के बहुत ही जानी मानी web hosting कंपनी है। इस company के बारे में आप में से ज्यादातर जानते भी होंगे। यह web hosting कंपनी आपको काफी अच्छे price पर वेब hosting दे देती है। आपको इनके 1 साल के offer के साथ 1 साल के लिए FREE Domain भी मिलता है और साथ में FREE SSL Certificate भी मिलता है।
India में ज्यादातर लोग hostinger को अपना सबसे पहला hosting कंपनी चुनते है। Hostinger customer सपोर्ट भी बहुत fast और बढ़िया है।
Hostiner की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको इनकी services अच्छी नहीं लगती है तो आप इनसे 30 दिनों के अंदर refund भी ले सकते है। यह आपको 30 day money-back guarantee देती है। Hostinger आपको 24/7/365 Chat Support भी देता है, जिसकी वजह से इनके सभी customers बहुत ही खुश और इनसे connected रहते है।
Hostiner आपको काफी सारे अलग - अलग तरह के web hostinger provide कराते है। आप इनकी मदद से Shared hosting, VPS (virtual private server) hosting, Dedicated hosting, Cloud hosting. WordpPress Hosting, cPanel hosting, जैसे काफी सारे web hostings ले सकते है।
See Exciting Offers
2. Bluehost
Bluehost काफी पुरानी और leading web होस्टिंग कंपनी है। यह आपको काफी high quality web hosting services देते है। अगर आप आपने एक business या blog शुरू करना चाहते है तो आप Bluehost के साथ जा सकते है, क्योकि यह काफी fast और secure services देते है।
Bluehost आपको 99.99% तक का Uptime भी देती है जो कि काफी अच्छी बात है। आप इनके services की मदद से website, blog या online store भी खोल सकते है। इनके web hosting की price भी काफी reasonable है। Bluehost की सबसे अच्छी बात है कि इस web hosting को खुद WordPress ने Recommended किया है। इससे पता चलता है कि Bluehost काफी genuine और reliable web होस्टिंग कंपनी है।
इनके पास काफी सारे professional experts है जो आपको 24/7 Support देते है। साथ में Bluehost आपको एक marketplace देता है, जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट के लिए free और premium themes देख सकते है। Bluehost की मदद से आप काफी तरह के web hosting खरीद सकते है।
यह आपको WORDPRESS HOSTING, SHARED HOSTING, ECOMMERCE HOSTING, Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated hosting, जैसे और भी काफी सारे web hosting provide कराते है।
See Exciting Offers
इन्हे भी पढ़े -:
3 Ways to Take Screenshot in laptop 2022 (Hindi)
Best Websites to Download Free Images in Hindi
Top 5+ Best Tools to make PDF File Online (Hindi)
How to Upload and Backup Blogger Template 2022 (Hindi)
5 Best Affordable Web Hosting Providers for your WordPress Website (Hindi)
5 SEO Optimized and Fast loading Blogger Templates Free 2022
3. DreamHost
DreamHost भी एक बहुत trusted web hosting कंपनी है, जिनकी hostings आप काफी सस्ते price पर खरीद सकते है। DreamHost पर web hosting के साथ - साथ और भी कई तरह की services खरीद सकते है जैसे कि marketing services, web management services, SEO marketing, design services, आदि।
इसकी मदद से आपकी website काफी fast और secure हो जाएगी। साथ ही में आपको इनकी तरफ से 24/7 Expert का Support मिलता है। DreamHost आपको 100% का Uptime की Guarantee देता है।
आप इनकी website से अपने लिए shared Hosting, VPS Hosting, WORDPRESS HOSTING, Dedicated hosting, Cloud होस्टिंग खरीद सकते है।
See Exciting Offers
4. MilesWeb
MilesWeb भी एक beginner के लिए बहुत ही अच्छी web hosting रहेगी क्योकि इसमें आपको काफी reasonable price में web hostings मिल जाती है। MilesWeb में आपको बाकी web hosting companies के मुकाबले सस्ते और reliable hosting मिल जाती है।
यह आपको 24x7 और 365 दिन का customer support देती है, तो आप इनसे कभी भी connect कर सकते है। MilesWeb आपको 30 Day Money Back गॅरंटी भी देता है, अगर आपको इनकी hosting services अच्छी नहीं लगती है तो आप इनसे refund ले सकते है। इनकी वेबसाइट पर live chat भी कर सकते है। Milesweb आपको 99.95% का Uptime देता है।
MilesWeb आपको काफी तरह ही hosting देता है जिसमे Shared hosting, VPS hosting, Cloud hosting, Reseller hosting, Dedicated hosting, जैसी और भी बहुत सारे hosting है। यह काफी अच्छी performance देते है और आपकी website loading speed भी अच्छी रहती है।
See Exciting Offers