नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका आज के एक और नए लेख में और आज हम आपको बताने वाले हैं की डोमेन नाम क्या होता हैं ? और डोमेन नाम क्यों जरुरी हैं ? क्युकी जो मित्र या भाई ब्लॉग्गिंग शुरु करना चाहते हैं और आपको ज्यादा टेक्निकल जानकारी नहीं हैं और आप डोमेन क्या होता हैं इसके बारे में जानना चाहते हो तो आपने बहुत ही सही लेख पर क्लिक किया हैं क्युकी इस लेख में डोमेन के बारे में सारी अन्कारी मिल जाएगी
और अगर आपका फिर भी कोई डाउट रह जाता हैं तो आप कमेंट में हमसे पुच्छ सकते और में आपके हर सवाल का जवाब दूंगा तो चलिए जान लेते हैं की आखिर ये डोमेन होता क्या हैं और हमारी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम क्यों जरुरी होता हैं
Domain नाम क्या हैं ? ( What Is Domain Name )
Domain नाम क्या होता हैं - जैसे की आप सभी जानते हो की इन्टरनेट पर सब जानकारी मिल जाती हैं पर ये जानकारी पाने के लिए आपको एक search engine का इस्तेमाल करना होता हैं जैसे Google एक सर्च इंजन हैं और हम सभी लोग इसका इस्तेमाल जानकारी पाने के लिए करते हैं
और गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट होती हैं और इस पर बहुत साड़ी जानकारी आपको मिलती हैं पर अगर आपको किसी एक वेबसाइट पर कोई जानकारी अच्छी लगी हो और आप उसका नाम देखते हो
तो वो ही नाम डोमेन नाम कहलाता हैं और आगे आप उसको याद रख सकते हो उस वेबसाइट से और ज्यादा जानकारी पाने के लिए
Example (उदहारण )के साथ समझ लेते हैं
जैसे मान लेते हैं की कही पर बहुत सारे बन्दे या लोग खड़े हुए हैं और यहाँ पर आपको अपने किसी मित्र को बुलाना हैं तो आप क्या कहकर बुलाओगे जाहिर सी बात हैं आप उसका नाम लेकर ही बुलाओगे और क्या सही हैं
इसी तरह से डोमेन नाम भी किसी वेबसाइट का नाम हैं और अगर आपको किसी वेबसाइट पर जाना होता हैं जैसे www.example.com पर आपको जाना हैं तो गूगल में आप इस नाम को लिखोगे तभी तो गूगल आपको परिणाम दिखायेगा
इस तरह से domain भी एक नाम होता हैं जैसे किसी इन्सान के लिए नाम जरुरी हैं उसी तरह से एक वेबसाइट के लिए भी डोमेन नाम जरुरी हैं
Definition Of Domain ( डोमेन नाम की परिभाषा )
आप लोगो ने डोमेन नाम क्या हैं ये तो जान लिया हैं और अब आपको डोमेन नाम की परिभाषा भी जान लेनी चाहिए चलो जान लेते हैं
दरअसल इन्टरनेट की दुनिया में IP Address होता हैं और इसी को डोमेन नाम भी कहा जाता हैं
अब आपके माइंड में होगा की ये IP Address क्या हैं तो इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे पर अभी में इसकी full फॉर्म आपको बता देता हूँ IP Address की Full फॉर्म क्या हैं ?( इन्टरनेट प्रोटोकॉल ) इसकी full फॉर्म हैं
जैसे की पहले वेबसाइट काम नाम एक नंबर की तरह होता था जैसे ये हैं 131.96.79.252) और इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालो के लिए इसको याद रखना बहुत ही मुस्किल काम था और इसी को देखते हुए
डोमेन नाम की शुरुआत हुई और इस नंबर को किसी नाम पर ट्रान्सफर किया गया और फिर इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालो के लिए बहुत ही आसन हो गया किसी वेबसाइट का नाम याद रखना
हमारी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम क्यों जरुरी हैं ?
ऊपर के पैराग्राफ में हमने आपको बता हैं की डोमेन नाम क्या हैं ? और डोमेन नाम क्या काम करता हैं और अब हम आपको बताने वाले हैं की ये डोमेन नाम हमारी वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी हैं
तो चलिए जान लेते हैं
मान लीजिये की आपके घर कोई बेबी हुआ ये सिर्फ मानना हैं कभी आप मुझे कहू की क्या बाते हैं ये सब..
और आपने उस बाब का कुच्छ भी नाम नहीं रखा तो क्या लोग उसको जान पायंगे और अगर जान भी गए तो फिर उसको किस नाम से बुलायंगे और इसके लिए आपको उसका नाम रखना पड़ेगा कुच्छ न कुच्छ
और इसी तरह से आपकी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम जरूरी हैं
आपने वेबसाइट भी बना ली हैं और उसको लाइव भी कर दिया तो लोग उसको कैसे जानेंगे इसलिए जैसे एक बेबी के लिए उसका नाम जरुरी हैं पहचान के लिए इसी तरह से डोमेन नाम भी जरुरी हैं
हमारी वेबसाइट के लिए. मुझे आशा हैं की आपको पता चल गया होगा की डोमेन नाम क्यों जरुरी हैं हमारी वेबसाइट के लिए
हमने क्या सिखा ( Conclusion )
तो दोस्तों आज के इस लेख डोमेन क्या हैं ? में हमने आपको बताया की डोमेन क्या होता हैं और डोमेन वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी हैं और अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो और आपको इससे कुच्छ सिखने को मिला हो तो कृपया करके हमे अपनी राये कमेंट में जरुर बताये तो मिलते हैं अगले लेख में जब तक के लिए जय हिन्द वंदेमातरम्