banner What Is Wordpress ? वर्डप्रेस क्या हैं और ये कैसे काम करती हैं

What Is Wordpress ? वर्डप्रेस क्या हैं और ये कैसे काम करती हैं

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप ? मुझे आशा हैं की आप सब सही होंगे और जो सवाल आप इस लेख पर लेकर आये हो में आशा करता हूँ की उसका जवाब आपको मिल जायेगा 

अदि आप ब्लॉग्गिंग करते हो या ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे हो तो आपके सामने सबसे पहले एक सवाल आया होगा की ये वर्डप्रेस क्या होता हैं ? और वर्डप्रेस कैसे काम करता हैं ? तो आप बिलकुल सही लेख पर आये हो  में आपके इस सवाल का जवाब देने वाला हूँ और इसके बाद आपके दिमाग (माइंड) में इससे सम्बंदित कोई और सवाल  नहीं आएगा | ये दुनिया में पोपुलर CMS हैं, 

और CMS का पूरा नाम किया हैं ये भी आपके माइंड में आएगा तो में बता देता हूँ की CMS का पूरा नाम Content Management System हैं इसके बारे में हम फिर किसी और लेख में बात करेंगे

और आपको वर्डप्रेस के  बारे में कुच्छ भी नहीं पता तो कोई बात नहीं बस इस लेख को अच्छे से और पूरा पढने और आपको अपने सवाल का जवाब मिल जायेगा तो चलिए शुरु करते हैं 


What Is Wordpress In Hindi ?-वर्डप्रेस क्या  हैं ?

Wordpress एक Open Source Softwere हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के काम आता हैं और इसको 27 मई 2003 में लांच किया गया था और उससके बाद से वर्डप्रेस एक लोकप्रिय CMS (Content Management System ) बन चूका है और सभी कंटेंट को बहुत ही आसानी से मैनेज कर लेता हैं और सबसे अच्छी बात तो ये हैं की वर्डप्रेस को PHP और MYSQL लिखा गया हैं  

wordpress kya hain?



और सबसे अच्छी या बढ़िया बात तो ये हैं की दुनिया में जितनी भी वेबसाइट हैं उनमे से 30% वेबसाइट वर्डप्रेस के द्वारा बनाई गई हैं और चाहे फिर वो कोई भी hoby blog हो या फिर कोई पर्सनल ब्लॉग हो जाये कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग हो वो सब इसके द्वारा ही बना गया हैं 

जैसे की मैंने आपको बताया हैं की वर्डप्रेस एक Open Source Softwere हैं और दुनियाभर में बहुत सारे वोलुटीर्स हैं जो वर्डप्रेस के कोड को अपग्रेड करने का प्रयाश कर रहे हैं और इससे साथसाथ आपको वर्डप्रेस में बहुत से plugin और theme मिल आएंगे जिनकी मदद से आप कोई भी वेबसाइट बहुत ही आसानी से बना सकते हो 


Wordpress.org vs Wordpress.com


1. wordpress.com में आपको एक full डोमेन मिलता हैं और वही पर आपको wordpress.org में आपको एक sub domain मिलता हैं 

और अब आपके माइंड में आएगा की ये sub domain क्या होता हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं 
ये हमारे मैंन डोमेन का एक हिस्सा होता हैं जैसे हमारे वेबसाइट का नाम Thecomputerfreak.com हैं

और अगर अब में चाहता हु की इस डोमेन नाम से ही मेरा एक और डोमेन बन जाये तो फिर जैसे मुझे एक वेबसाइट और बनानी हैं और वो education से रिलेटेड हैं तो इसके लिए मुझे एक sub डोमेन बनाना होगा edu के नाम से और ये मेरा जो मैं डोमेन हैं इसके आगे edu.thecomputerfreak.com हो जायेगा और

और इसी तरह से आपको wordpress.com में भी आपकी blogname.wordpress.com ये मिलेगा आपको  

2. Wordpress.org में आप अपने कंटेंट के मालिक खुद होते हो और वही Wordpress.com में नही होते  

आप लोगो ने बिलकुल सही सुना की wordpress.com आपके कंटेंट का मालिक होता हैं और यहाँ पर आपका आपके कंटेंट पर कोई अधिकार नही होता हैं और अगर इनको वो कंटेंट सही ना लगे तो ये उसको हमेशा के लिए बंद कर देते हैं साद इसी लिए ये फ्री हैं 


और यही पर wordpress.org पर आप अपन कंटेंट के खुद मालिक होते हो और अगर आपको कभी भी लगे की आपका कंटेंट सही नही हैं तो फिर आप उसको डिलीट कर सकते हो और अगर आपको लगे की वो सही हैं फिर आप उसको रहने दे सकते हो 

और इसी तरह से आप अपने ब्लॉग में कुच्छ भी बदलाव कर सकते हो इसके लिए आपको कोई रोकने वाला नही हैं क्युकी ये self hosted हैं 

3. Wordpress.com में कुच्छ limitation होती हैं और वही पर wordpress.org में में ऐसा कुच्छ नही हैं 

WordPress.com में जहाँ केवल 100 free themes ही होती है चुनने के लिए, वहीँ WordPress.org (self-hosted) में ये संख्या 1500 से भी ज्यादा होती है. ये बात Plugins और दुसरे Add-Ons पर भी लागु होते हैं.

साथ में WordPress.com आपको आपके blog की size को limit करने को कहता है, वहीँ WordPress.org में ऐसी कोई भी पाबन्दी नहीं होती है.

4. Search Engine Wordpress.com की तुलना में Wordpress.org को ज्यादा महत्व देता हैं 

और अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के लिए serious हो और इसमें अपना carrier बनाना चाहते हो तो फिर आपको wordpress.com की बजाये wordpress.org की तरफ जाना चाहिए क्युकी इसको Search Engine भी बहुत मह्ताव्देता हैं और इसमें आप बहुत जल्दी रिजल्ट पा सकते हो 

Conclusion (आपने क्या सिखा )

में आशा करता हूँ की जो सवाल आप हमें लेख वर्डप्रेस क्या हैं ? पर लेकर आये थे उसका जवाब में दे पाया हूँ और अगर आपको इस लेख वर्डप्रेस क्या होता हैं (What Is Wordpress In Hindi) से कुच्छ सिखने को मिला हो तो फिर आपको इस लेख को अपने दोस्तों को भी शेयर करना चाहए जो इसके बारे में जानना चाहते हैं और अगर आपका कोई और सवाल हो तो कमेंट में पुच्छ सकते हो तो मिलते हैं अपने किसी और नए लेख में जब तक के लिए जय हिन्द वंदेमातरम्



और नया पुराने